अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बलात्कार के आरोपों से घिरे नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल रेप पीड़िता के साथ मैच होने की बात सामने आई है. इसके बाद विरोधियों ने सपा पर जमकर निशाना साधा है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल है जिसमें कैमरा और माइक लेकर कुछ लोग उनके पीछे पीछे भाग रहे हैं, वहीं अखिलेश एक गेट को फांदते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा कि अखिलेश यादव रेप के सवाल से बचने के लिए पत्रकारों से भाग रहे हैं. दावे की पड़ताल करने पर क्या पता चला, जानने के लिए देखें वीडियो-