सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli). दोनों भारतीय क्रिकेट जगत के बेजोड़ खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया (India Australia) क्रिकेट सीरीज के बीच सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का एक कथित बयान वायरल है. दावा ये कि गिलक्रिस्ट ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बचाने के लिए विराट कोहली को आराम दिया जा रहा है.
सचिन का शतकों का रिकॉर्ड बचाने के लिए विराट को आराम? 'गिलक्रिस्ट' के दावे का सच
गिलक्रिस्ट के हवाले से एक कथित बयान वायरल है. बात Sachin Tendulkar के वनडे रिकॉर्ड की है.
एक ट्विटर (X) यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए गिलक्रिस्ट के हवाले से लिखा,
“कोहली को इन दिनों नियमित रूप से आराम दिया जा रहा है. मुझे लगता है कि वे चाहते हैं कि सचिन का रिकॉर्ड अटूट रहे.”
(वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी यह दावा शेयर किया है.
दी लल्लनटॉप की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. एडम गिलक्रिस्ट ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें एडम गिलक्रिस्ट का ऐसा कोई बयान छपा हो.
इसके बाद हमने गिलक्रिस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला. हमें उनके ट्विटर (X) अकाउंट से 20 सितंबर 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें उन्होंने वायरल पोस्ट पर जवाब देते हुए दावे का खंडन किया. गिलक्रिस्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा.”
गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की वेबसाइट पर 2016 में छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें गिलक्रिस्ट ने मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट में सचिन और कोहली के खेलने की शैली पर अपनी राय दी थी. उन्होंने कहा था, “सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों बेहतरीन खिलाड़ी है. लेकिन मैंने जितने लोगों के खिलाफ खेला है उनमें तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ हैं. कोहली नए जनरेशन के खिलाड़ी हैं और वे अपने करियर के अंत तक सचिन के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच जाएंगे.”
वन डे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक हैं, तो वहीं विराट कोहली अब तक इस फॉर्मैट में 47 शतक लगा चुके हैं. विराट को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज तीन शतकों की दरकार है. कोहली को एशिया कप के कुछ मैचों में अंतिम 11 में नहीं शामिल किया गया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी विराट कोहली को पहले दो मैचों में जगह नहीं दी गई है.
नतीजाकुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर भ्रामक दावा शेयर किया गया है. गिलक्रिस्ट ने कोहली को आराम दिए जाने को सचिन से रिकॉर्ड जोड़कर कोई बयान नहीं दिया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: भारत से विवाद के बीच Canada में RSS बैन होने का दावा वायरल, सच ये है