The Lallantop

'IIT वाले बाबा' अभय सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने वालों, वीडियो ध्यान से देखो!

‘IIT वाले बाबा’ के नाम से 'मशहूर' हुए अभय सिंह से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में अभय सिंह नाम के एक शख्स को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. दावा है कि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो रहा व्यक्ति ‘IIT वाले बाबा’ अभय सिंह है.

post-main-image
क्या 'IIT वाले बाबा' अभय सिंह को मिला अर्जुन पुरस्कार? (तस्वीर:सोशल मीडिया)

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से कई लोग फेमस हुए. इन्हीं में से एक हैं अभय सिंह, जो ‘IIT वाले बाबा’ के नाम से वायरल (Abhay singh iit wale baba) हैं. इनके कई बयानों से विवाद भी खड़ा हुआ. अब इन्हीं अभय सिंह से जोड़कर एक और वीडियो वायरल है. इसमें अभय सिंह नाम के एक शख्स को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि इसमें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो रहा व्यक्ति  ‘IIT वाले बाबा’ अभय सिंह हैं.

फेसबुक पर रंजन चौहान नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,“लोग मरते हैं ऐसी जिंदगी जीने के लिए और अभय सिंह ने सब कुछ त्याग दिया. धन्य है ऐसी आत्मा को.”

IIT वाले बाबा अभय सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
IIT वाले बाबा अभय सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पोस्ट का स्क्रीनशॉट..

इसी तरह के दावे के साथ अमित सिंह और संजय कुमार नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए हैं.

पड़ताल

तो क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई? क्या ‘IIT वाले बाबा’ अभय सिंह को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था?

चूंकि वायरल वीडियो में बताया जा रहा कि अभय सिंह को 2024 के अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा, इसलिए हमने इस पुरस्कार से जुड़ी लिस्ट खंगाली. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB की वेबसाइट पर पूरी लिस्ट जारी की गई है.

इसके मुताबिक, साल 2024 में कुल 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. लेकिन इसमें जिस अभय सिंह का नाम है, वे भारत के स्क्वैश खिलाड़ी हैं. उन्होंने एशियाई खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. यह पुरस्कार खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है.

इसके अलावा हमें ‘undefined’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 17 जनवरी, 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह का पूरा वीडियो मौजूद है. करीब 44 मिनट से अभय सिंह को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होते हुए देखा जा सकता है.

President of India के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो का स्क्रीनशॉट.
President of India के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो का स्क्रीनशॉट.

यहां गौर करने वाली बात है कि यह समारोह नई दिल्ली में 17 जनवरी को हुआ था जबकि ‘IIT वाले बाबा’ 13 जनवरी से प्रयागराज में मौजूद हैं. इसके अलावा हमें खोजबीन करने पर ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ‘IIT वाले बाबा’ अभय सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की बात छपी हो.

नतीजा

कुल मिलाकर, यह साफ है कि ‘IIT वाले बाबा’ के नाम से ‘मशहूर’ हुए अभय सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का वायरल दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो में भारत के स्क्वैश खिलाड़ी अभय सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: कुंभ मेले से नहीं जाएंगे IIT वाले बाबा अभय सिंह, साजिश की बात बताई