The Lallantop
Logo

Toxic के लिए Yash और मेकर्स बहुत मेहनत कर रहे हैं, फिल्म के लिए तगड़ी इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी लाई गई है

अप्रैल 2022 में Rocking Star Yash की फिल्म KGF Chapter 2 रिलीज हुई और कोहराम मच गया.

अप्रैल 2022 में Rocking Star Yash की फिल्म KGF Chapter 2 रिलीज हुई और कोहराम मच गया. उसके बाद यश के फैन्स के हिस्से आया इंतज़ार. लंबा इंतज़ार. तकरीबन डेढ़-दो साल के बाद उन्होंने Toxic नाम की फिल्म अनाउंस की. यश का कहना था कि वो KGF 2 की सफलता को भुनाने के लिए कोई भी प्रोजेक्ट नहीं शुरू करना चाहते थे. कुछ अलग, कुछ नया करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ‘टॉक्सिक’ चुनी. ‘टॉक्सिक’ को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे ये कहा जा सकता है कि यश इस फिल्म के साथ इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर ले जाने वाले हैं. देखिए वीडियो.