The Lallantop
Logo

साईं पल्लवी को अपनी बहन की वजह से फेयरनेस क्रीम का एड क्यों ठुकराना पड़ा

साईं पल्लवी वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी सांवली बहन के सपोर्ट में खड़े होने के लिए 2 करोड़ का फेयरनेस क्रीम ऐड ठुकरा दिया था. जानिए उनकी लाइफस्टोरी.

11 वीं क्लास की एक लड़की डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लेती है. उसकी परफॉरमेंस पर एक डायरेक्टर की नज़र पड़ती है. वो उसे अपने एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करना चाहते हैं. डायरेक्टर उसे फेसबुक पर मैसेज करते हैं. लड़की को लगता है कि कोई उसके साथ प्रैंक करने की कोशिश कर रहा है. वो उसे इग्नोर कर देती है. छह साल के बाद वही डायरेक्टर एक बार फिर उसे मैसेज और कॉल करते हैं. लड़की को लगता है कि ये कोई stalker है, जो उसे परेशान कर रहा है. वो अपनी मां को उनका फ़ोन उठाने के लिए मना कर देती है. पर इस बार वो डायरेक्टर बार-बार कॉल करते हैं. लड़की को लगता है कि उसे पुलिस कंप्लेंट करनी चाहिए. एक दिन डायरेक्टर ज़बरदस्ती उसे अपना परिचय देते हैं और विकीपीडिया चेक करने को कहते हैं. वो उस लड़की को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं. फिल्म बनती है और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाती है. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.