इस बार सिनेमा अड्डा में बात अदिति राव हैदरी से. उन्होंने अपने नए शो 'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' पर बात की. साथ ही बताया कि रॉयल फैमिली से होने के कारण उनके करियर पर क्या प्रभाव पड़ा और इरफान के किस सीन को देखकर हैरान रह गई थीं? अदिति ने अपनी साउथ की फिल्मों पर बात की और बताया कि आगे किस तरह के रोल्स करना चाहती हैं.