Sandeep Reddy Vanga ने अब तक दो हिंदी फिल्में बनाई हैं. Kabir Singh और Animal. Ranbir Kapoor स्टारर 'एनिमल' में वो अपनी इन दोनों फिल्मों का क्रॉसओवर करना चाहते थे. यानी 'एनिमल' में Shahid Kapoor का कबीर सिंह वाला किरदार भी नज़र आने वाला था. मगर शाहिद के पास डेट्स की कमी की वजह से ये संभव नहीं हो पाया. संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' में एक अहम मौके पर कबीर को लाना चाहते थे. पिंकविला ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि कबीर का किरदार 'एनिमल' के इंटरवल ब्लॉक के बाद आने वाला था. देखें वीडीयो.