The Lallantop

मूवी रिव्यू देखकर अमिताभ ने क्रिटिक को ही घर बुला लिया

HUM का फिल्म रिव्यू लिखने के बाद Amitabh Bachchan ने Komal Nahta को अपने घर बुला लिया. अमिताभ ने उन्हें क्या कहा? देखिए वीडियो.

हाल में  ट्रेड विश्लेषक Komal Nahta ने Amitabh Bachchan से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. कोमल ने बताया कि उन्होंने अमिताभ की हम का रिव्यू किया था. अभिताभ इस रिव्यू से इतने विचलित हुए कि उन्होंने कोमल को अपने घर बुला लिया. घर पर दोनों की क्या बातचीत हुई? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.