The Lallantop
Logo

वेलकम 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के अलावा ये एक्टर्स होंगे

पहले पार्ट से अक्षय कुमार और परेश रावल 'वेलकम 3' के लिए लौट रहे हैं. और कौन-कौन हैं?

वेलकम 3 बन रही है. इस खबर पर पहला रिएक्शन तो हवा में हाथ फैलाकर ‘मिरेकल, मिरेकल’ होना चाहिए. अक्सर फिल्मों के सीक्वल बनने की खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से छपती हैं. कुछ केसेज़ में वो सही निकलती हैं, तो कई बार पूरी तरह निराधार. लेकिन ‘वेलकम 3’ का ये अपडेट फिल्म के एक्टर ने ही दिया है. फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किश्त में अरशद वारसी काम कर रहे हैं. उन्होंने HT City को बताया कि इसे बहुत बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है.  देखें वीडियो.