The Lallantop
Logo

अमेज़न प्राइम पर 2021 में रिलीज़ हुए ये शोज़ और मूवीज़ आपको मिस नहीं करनी चाहिए

टॉप शोज़ और फ़िल्मों की लिस्ट हमने तैयार की है.

अमेज़न प्राइम वीडियो पर 2021 में भी कई बढ़िया शोज़ और फ़िल्में रिलीज़ हुईं.  इन ‘कई’ में से टॉप शोज़ और फ़िल्मों की लिस्ट हमने तैयार की है. ये वो फ़िल्में और शोज़ हैं जिन्हें मिस करना अपराध (मज़े में बात हो रही है. सीरियस नहीं होना है) की श्रेणी में आएगा. इसलिए शोज़ और फ़िल्मों के नाम नोट करते चलिएगा. देखिए वीडियो.