The Lallantop
Logo

NMACC इवेंट की एक फोटो वायरल हो रही है, इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय नज़र आ रहे हैं

NMACC इवेंट से आई इस फोटो में सलमान के अलावा शाहरुख खान, ज़ेंडाया, टॉम हॉलैंड, नीता अंबानी, ऐश्वर्या राय और उनकी बिटिया अराध्या दिखलाई पड़ रही हैं.

NMACC इवेंट से सबसे बड़ी फोटो बाहर आई है. इस पिक्चर में ज़ेंदया (Zendaya), टॉम हॉलैंड(Tom Holland) के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, नीता अंबानी और ऐश्वर्या राय बच्चन दिखाई दे रही हैं. कई सालों बाद ऐसी कोई फोटो आई है, जिसमें सलमान और ऐश्वर्या साथ दिखाई दिए हों. देखें वीडियो.