फिल्म Dhoom 4 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इस फिल्म की बागडोर डायरेक्टर और राइटर Vijay Krishna Acharya संभालेंगे. विजय पहले की धूम की तीनों फिल्में लिख चुके हैं. कुछ दिन पहले खबर चली कि 'धूम 4' में Ranbir Kapoor होंगे. मेकर्स इस फिल्म के ज़रिए 'धूम' यूनिवर्स को फिर से शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी नज़र नहीं आएंगे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.