The Lallantop
Logo

'क्रैक' फ्लॉप हुई, कर्ज़ा चुकाने के लिए विद्युत ने सर्कस जॉइन कर लिया?

Vidyut Jammwal ने बताया, Crakk की वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ. रिलीज़ के बाद वो एक फ्रेंच सर्कस से जुड़ गए. फिर तीन महीने में सारा बकाया पैसा चुका दिया.

Vidyut Jammwal की पिछली रिलीज़ फिल्म थी  Crakk. जो बॉक्स ऑफिस पर डिज़ास्टर साबित हुई. पिक्चर इतनी बुरी तरह पिटी की विद्युत जामवाल की जेब पूरी तरह से खाली हो गई. आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ओवरऑल 20 करोड़ का बिज़नेस भी नहीं कर सकी. जिस वजह से को-प्रोड्यूसर होने के नाते विद्युत को तगड़ा नुकसान हुआ. हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्युत ने बताया कि पिक्चर के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक सर्कस जॉइन कर लिया था. देखें वीडियो.