The Lallantop
Logo

दिग्गज संगीतकार Ustad Rashid Khan नहीं रहे, Aaoge Jab Tum O Sajna समेत कई चर्चित गाने गा चुके थे

दिग्गज शास्त्रीय संगीतकार Ustad Rashid Khan नहीं रहे.

दिग्गज शास्त्रीय संगीतकार Ustad Rashid Khan नहीं रहे. वो लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. कोलकाता में उनका इलाज हो रहा था. बीते कुछ वक्त से उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया था. पिछले महीने ब्रेन स्ट्रोक (Cerebral Attack) के बाद से ही उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी. मंगलवार की दोपहर 3:45 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया. वो 55 साल के थे. देखिए वीडियो.