सोनी के शो 'CID' में फ्रेडरिक्स का रोल करने वाले ऐक्टर दिनेश फड्नीस (Dinesh Phadnis) का निधन हो गया है. इसी शो में दया का रोल करने दयानंद शेट्टी ने ख़बर की पुष्टि की. उन्होंने मीडिया को बताया कि दिनेश ने मंगलवार, 4 दिसंबर की देर रात 12 बज कर 8 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. देखें वीडियो.