The Lallantop
Logo

CID actor दिनेश फड्नीश की मौत, उन्होंने सरफरोश, सुपर 30, तारक मेहता.. में भी काम किया था

रविवार, 3 दिसंबर को ख़बर आई थी कि दिनेश को दिल का दौरा पड़ा. हालांकि, अब पता चला है कि कार्डियक अरेस्ट नहीं था, बल्कि लीवर डैमेज हो गया था.

सोनी के शो 'CID' में फ्रेडरिक्स का रोल करने वाले ऐक्टर दिनेश फड्नीस (Dinesh Phadnis) का निधन हो गया है. इसी शो में दया का रोल करने दयानंद शेट्टी ने ख़बर की पुष्टि की. उन्होंने मीडिया को बताया कि दिनेश ने मंगलवार, 4 दिसंबर की देर रात 12 बज कर 8 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. देखें वीडियो.