फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज़ की गई Tumbbad ने 21 सितंबर तक 18.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की री-रिलीज़ से पहले फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर Sohum Shah ने कई इंटरव्यूज़ दिए. इस दौरान उन्होंने Tumbbad 2 भी अनाउंस कर डाली. वहीं ‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर Rahi Anil Barve ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने क्या कहा है? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.