The Lallantop

शाहरुख खान, शेखर कपूर की उस फिल्म का किस्सा तिग्मांशु ने सुनाया जो बनती तो कमाल हो जाता

Tigmanshu Dhulia ने वो वाकया बताया जब वो Shekhar Kapur को असिस्ट किया करते थे.

Tigmanshu Dhulia ने अपने करियर की शुरुआत Shekhar Kapur के साथ की थी. कई फिल्मों पर शेखर को असिस्ट किया. वो ऐसी फिल्मों का हिस्सा भी रहे जो बनी तो तगड़ी कास्ट के साथ मगर डिब्बा बंद हो गईं. इनमें से एक फिल्म Shah Rukh Khan के साथ थी. तिग्मांशु ने अपने शुरुआती दिनों के कई किस्से सुनाए. इसी दौरान उन्होंने वो वाकया बताया जब उन्होंने शाहरुख के लिए बहुत घटिया चाय बनाई. बकौल तिग्मांशु, वो शाहरुख के जीवन की सबसे घटिया चाय रही होगी. शेखर और शाहरुख ‘मौत से जो डरते नहीं’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे थे. देखें वीडियो.