The Lallantop

दी सिनेमा शो: सलमान को पहले से पता था, बॉक्स ऑफिस पर गिरेगी सिकंदर

'सिकंदर' अब तक सलमान की सबसे कम कमाई करने वाली 100 करोड़ी फिल्म है.

आज के द सिनेमा शो के एपिसोड में बात होगी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग की लीडिंग लेडी के बारे में. साथ ही यह भी बताएंगे कि जब सिकंदर से परेशान फैंस सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे तो क्या हुआ. इसके अलावा विक्की कौशल की अगली फिल्म के बारे में भी एक रोमांचक अपडेट मिला है. सारी खबरें जानने के लिए देखें दी सिनेमा शो.