लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम सिनेमा अड्डा के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं मशहूर अभिनेता विपिन शर्मा. लल्लनटॉप के कुलदीप के साथ इस बातचीत में विपिन शर्मा ने आमिर खान के साथ तारे ज़मीन पर में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने सेट से एक यादगार घटना साझा की, जब आमिर ने एक सीन को परफ़ेक्ट शॉट देने के लिए उनकी जगह पर आकर काम किया था. इसके अलावा इस इंटरव्यू में विपिन शर्मा ने दिवंगत इरफ़ान खान को भी याद किया. विपिन ने इरफान के अंतिम दिनों की कुछ दिल को छू लेने वाली कहानियां साझा की. क्या बातें हुईं विपिन शर्मा से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.