The Lallantop
Logo

अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'द लेडी किलर' के डायरेक्टर ने बताया अधूरी फिल्म रिलीज़ कर दी

45 करोड़ रुपए के बजट में बनी Arjun Kapoor और Bhumi Pednekar की The Lady Killer ने मात्र 38 हज़ार रुपए का कलेक्शन किया.

3 नवंबर को एक पिक्चर रिलीज़ हुई The Lady Killer. किसी को कानों-कान खबर नहीं पहुंची कि ऐसी कोई फिल्म भी आ रही है. क्योंकि मेकर्स ने बिना किसी प्रमोशन के अधूरी पिक्चर रिलीज़ कर दी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फिल्म ओवर बजट चली गई थी. ओटीटी कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर में फिल्म को बिना पूरा किए रिलीज़ करना पड़ा. अब इस पूरे मसले पर डायरेक्टर Ajay Bahl ने खुद बात की है. अजय ने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट 117 पन्नों की थी. मगर आखिरी 30 पन्ने शूट ही नहीं किए गए. देखें वीडियो.