The Lallantop

दी सिनेमा शो: सलमान खान की दबंग 3 में काम करने वाली हेमा शर्मा ने कहा, बुरा बर्ताव करके भगाया

23 जून को रिलीज़ होगी मोना सिंह-शरमन की 'कफस'

'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:

1. थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक आउट

2. विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' का ट्रेलर आ गया है

3. प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का छह दिनों का कलेक्शन

4. कृति सेनन की मां ने 'आदिपुरुष' विवाद पर बात की?

5. 23 जून को रिलीज़ होगी मोना सिंह-शरमन की 'कफस'