The Lallantop

दी सिनेमा शो: सलमान खान ने 'सिकंदर' के इवेंट में एटली की A6, 'टाइगर Vs पठान', 'बजरंगी भाईजान 2' पर बात की

"टाइगर वर्सज़ पठान" पर क्या बोले सलमान खान?

दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे सलमान खान और एटली की A6 की. सलमान ने बताया, वो फिल्म क्यों नहीं बन पाई. इसके अलावा साउथ की फिल्मों को लेकर सलमान ने क्या कहा, वो भी आपको बताएंगे. साथ ही 'एवेंजर्स डूम्सडे' की बात भी करेंगे. मार्वल ने फिल्म की कास्ट अनाउंस कर दी है. देखिए वीडियो.