दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे नितेश तिवारी की 'रामायण' की. फिल्म में एक और नए एक्टर की एंट्री हो गई है. इसके साथ ही 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान के रोल के बारे में भी अपडेट देंगे. 'पार्टनर' के शूट के दौरान डेविड धवन ने क्यों कहा, "10 करोड़ का एक्टर खड़ा है, उसके पैर मत शूट कर", इसके बारे में भी बताएंगे. देखिए वीडियो.