The Lallantop
Logo

दी सिनेमा शो: लक्ष्य ललवानी, प्रतिभा रंटा, नितांशी गोयल, अभय वर्मा समेत 9 एक्टर्स के नाम रहा ये साल

इस साल कई नए चेहरों ने बॉलीवुड में एंट्री ली और छा गए. इनमें से कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने पहले भी कुछ-कुछ काम किए हैं. लेकिन इस साल आई फिल्में और वेब सीरीज़ ने उन्हें नई पहचान दी. Lakshya Lalwani, Pratibha Ranta, Nitanshi Goel, Abhay Verma जैसे कुछ नाम इसमें शुमार हैं.

दी सिनेमा शो का आज का एपिसोड है बेहद ख़ास. इस साल कई नए चेहरों ने बॉलीवुड में एंट्री ली और छा गए. इनमें से कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने पहले भी कुछ-कुछ काम किए हैं. लेकिन इस साल आई फिल्में और वेब सीरीज़ ने उन्हें नई पहचान दी. आइए जानते हैं कौन हैं वो न्यूकमर्स और किन फिल्मों ने उन्हें जनता का चहेता बनाया. देखिए वीडियो.