The Lallantop

दी सिनेमा शो: 'जाट' के प्रमोशन में सलमान को इंडस्ट्री से सपोर्ट न मिलने पर बोले सनी देओल, "ये गिव एंड टेक..."

सनी ने 'जाट' के लिए ली 'गदर' से छह गुना ज्यादा फीस

दी सिनेमा शो के आज एके एपिसोड में हम बात करेंगे आलिया भट्ट की एडल्ट वेब सीरीज़ के बारे में, वो इसे प्रोड्यूस करने वाली हैं. इसके अलावा सनी देओल की 'जाट' देखकर लोग सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं, वो भी आपको बताएंगे. साथ ही सलमान खान की फिल्मों को सपोर्ट करने को लेकर सनी देओल ने क्या कहा, वो जानकारी भी आपको देंगे. देखिए वीडियो.