Gadar 2 की सफलता ने Sunny Deol को करियरदान दे दिया है. उन्होंने बीते 10-15 सालों में कई मसाला फिल्मों में काम किया. जनता ने पसंद नहीं किया. उसके बाद सनी ने अलग तरह की फिल्में चुननी शुरू कर दी थीं. उसी बदले हुए अप्रोच का नतीजा थी 'चुप'. मगर 'गदर 2' ने एक नया फ़ॉर्मूला लॉन्च कर दिया है. जिन फिल्मों की रिकॉल वैल्यू मजबूत है, उनका सीक्वल बना दीजिए. सनी देओल ने ये ट्रेंड शुरू किया और उसे आगे भी बढ़ाने जा रहे हैं. अब वो अपनी कई पुरानी फिल्मों का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इसमें Border 2, Maa Tujhhe Salaam 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. देखें वीडियो.