The Lallantop
Logo

बॉबी देओल घर में टहल रहे थे, देखा कि गाड़ी का कांच टूटा हुआ है

Bobby Deol ने The Great Indian Kapil Show पर ये पूरी कहानी सुनाई. वो घर में टहल रहे थे और देखा कि गाड़ी का कांच टूटा हुआ है.

Kapil Sharma के नेटफ्लिक्स वाले शो The Great Indian Kapil Show के हालिया एपिसोड में Sunny Deol और Bobby Deol पहुंचे थे. दोनों ने अपनी फैमिली, फिल्मों और करियर पर बात की. बातचीत के दौरान कपिल, सनी के स्क्रीन कैरेक्टर्स पर बात कर रहे थे. कि कैसे उनके किरदार इतने ताकतवर होते थे. इस पर बॉबी ने कहा कि सनी असलियत में भी बहुत ताकतवर हैं. उन्होंने वो वाकया बताया जब सनी ने गुस्से में गाड़ी का कांच तोड़ डाला था. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.