YRF Spy Universe की अगली फिल्म War 2 में Hrithik Roshan और NTR Jr. लीड रोल्स में हैं. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के लिए मेकर्स ने NTR Jr. के बॉडी डबल के लिए Eshwar Harris को अप्रोच किया. जो कि राजामौली की RRR में भी NTR जूनियर के स्टंट डबल रह चुके हैं. मगर हैरिस ने ‘वॉर 2’ वाला ऑफर ठुकरा दिया. हैरिस ने इसके पीछे की वजह बताई? साथ ही बॉलीवुड पर कई गंभीर आरोप भी लगा डाले. देखिए वीडियो.
वॉर 2 में बॉडी डबल से मना किया, बॉलीवुड पर लगाए गंभीर आरोप
Eshwar Harris ने War 2 में NTR Jr. के Body Double का रोल करने से मना कर दिया है. हैरिस ने इसके पीछे की वजह बताई? साथ ही बॉलीवुड पर कई गंभीर आरोप भी लगा डाले. देखिए वीडियो.