The Lallantop
Logo

कहानी मूसेवाला के आइडल की, जिन्हें उन्हीं की तरह गोलियों से भून दिया गया था

इसे नियति कहें या इत्तेफाक. सिद्धू मूसेवाला ने जिसे बचपन से अपना गुरु माना, एकलव्य के जैसे जिसके नक्शे कदम पर चलकर उन्होंने सफलता की सीढ़ियां चढ़ी, उनके जीवन का अंत भी बिल्कुल अपने गुरु टुपैक की तरह हुआ.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. टुपैक शकूर को अपना आदर्श मानते थे मूसेवाला.  जिनके नाम सबसे ज़्यादा बिकने वाले रैप आर्टिस्ट का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. सिद्धू टुपैक के गाने सुनते और उनका मतलब समझने की कोशिश करते. धीरे-धीरे सिद्धू ने टुपैक के स्टाइल को कॉपी करना शुरू कर दिया और पंजाबी में अपने गाने कम्पोज़ करने लगे.इसे नियति कहें या इत्तेफाक. सिद्धू मूसेवाला ने जिसे बचपन से अपना गुरु माना, एकलव्य के जैसे जिसके नक्शे कदम पर चलकर उन्होंने सफलता की सीढ़ियां चढ़ी, उनके जीवन का अंत भी बिल्कुल अपने गुरु की तरह हुआ. 29 मई को उन पर गोलियां चलीं और वो 28 की उम्र में अपनी संगीतमय दुनिया छोड़कर चले गए. देखें वीडियो.