Akshay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म Housefull 5 में व्यस्त हैं. 'हाउसफुल 5' सिर्फ इस फ्रैंचाइज़ की नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. 'हाउसफुल 5' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड होने वाली है. ये कोई सीरियस फिल्म नहीं होगी. मेकर्स ने इसे फनी वे में बनाया है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि 'हाउसफुल 5' एक क्रूज़ शिप पर सेट होगी. बेसिकली ये एक मर्डर मिस्ट्री है. क्रूज़ पर एक मर्डर हो गया है. फिल्म में जितने भी एक्टर्स हैं वो इस मर्डर के सस्पेक्ट हैं. पिक्चर में दो स्टार्स पुलिस वाले बनें हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.