The Lallantop
Logo

बॉलीवुड किस्से: कहानी गदर 2 में विलन बने मनीष वाधवा की, जो चाणक्य के लिए गंजे हुए और आजतक बाल नहीं उगा सके

मनीष की कहानी में स्कूटर सवारी का रोल है. टांग पर खींचकर मारी गई उस कोल्हापुरी चप्पल का रोल है. रोल है, हैदराबाद से आई उस कॉल का, जिसे वो प्रैंक समझ रहे थे.

Gadar 2 को अपना विलन नहीं मिल रहा था. अमरीश पुरी के जूतों को भरना आसान बात नहीं थी. हिंदी और साउथ से एक्टर्स को खंगाला गया. फिर तलाश की सुई जाकर रुकी मनीष वाधवा पर. वो मनीष वाधवा जिन्होंने अपने पिता की फिल्म में पहली बार काम किया. जी लगाकर थिएटर किया. टीवी का वो एक रोल, जिससे वाहवाही लूट ली. शाहरुख की फिल्म के विलन बने. करण जौहर की ‘तख्त’ साइन की, लेकिन फिर फिल्म ही डिब्बाबंद हो गई. ये पूरी जर्नी उनको ‘गदर 2’ तक कैसे लेकर आई, उनकी कहानी को थोड़ा करीब से जानेंगे. देखें वीडियो.