The Lallantop

सलमान की सिकंदर से नाराज लोग बिग बॉस को क्यों घसीट लाए?

Salman Khan की फिल्म Sikandar की रिलीज के बाद से लोग सोसल मीडिया पर नाराज दिख रहे है. लोगों ने Big Boss को इसका जिम्मेदार बताया. क्या रिएक्शन आए? देखिए वीडियो.

Salman Khan की Sikandar से उनके फैन्स नाराज दिख रहे हैं. कुछ ने लिखा कि सलमान को बेहतर फिल्में चुनने की ज़रूरत है. फैन्स ने अपनी नाराज़गी, अपने गुस्से के बीच में Bigg Boss को भी लपेट लिया है. दरअसल ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान सलमान ‘बिग बॉस 18’ भी होस्ट कर रहे थे. यूजर्स ने बिग बॉस को लेकर क्या कहा? साथ ही कुछ यूजर्स ने सलमान को शाहरख का रास्ता अपनाने की सलाह दी. क्या कहा लोगों ने देखिए वीडियो.