सलमान की सिकंदर ने खराब प्रदर्शन किया. अब सलमान के फैंस उनसे अगली फिल्म को छोड़ने की डिमांड कर रहे है. सलमान अपनी अगली फिल्म Sanjay Dutt के साथ बनाने वाले हैं. इस फिल्म का नाम Ganga Ram होगा. सलमान फैन्स इसी फिल्म को रोकने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर SALMAN PLS SHELVE GANGARAM हैशटैग चल रहा है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने क्या लिखा? देखिए वीडियो.