मैटिनी शो में आज के सेग्मेंट का नाम है भारत टॉकीज़. जहां हम बात करते हैं गैर हिन्दी सिनेमा और उससे जुड़ी शख्सियतों की. आज भी एक ऐसी ही शख्सियत की बात करेंगे. जिन्होंने शुरुआत की तेलुगु सिनेमा से. वहां की बड़ी एक्ट्रेस बनीं. फिर तमिल फिल्मों में हाथ आज़माया. वहां के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया. और अपनी अलग पहचान बनाई. वो एक्ट्रेस जिन्हें हिन्दी भाषी ऑडियंस भी भली-भांति पहचानती है. वो एक्ट्रेस जिन्हें नॉर्थ और साउथ का गैप कम करने वाली एक्ट्रेस कहा जाता है. हम बात करेंगे श्रिया सरन की. तेलुगु, तमिल, हिन्दी, अंग्रेजी और मलयालम में 80 से ज्यादा फिल्में करने वाली श्रिया की लाइफ और करियर से जुड़ी बातें जानेंगे.
मैटिनी शो: कहानी श्रिया सरन की, जिन्हें ‘शिवाजी: द बॉस’ करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी
तेलुगु, तमिल, हिन्दी, अंग्रेजी और मलयालम में 80 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं.
# बेटी के प्यार के लिए मां-बाप अपना घर पीछे छोड़ आए # बनारस की गलियों का गाना, जो साउथ तक पहुंच गया # हीरो को आई लव यू बोलना था और हंसने लगीं # जब लोगों ने अपनी ओछी सोच के लिए श्रिया के कान पकड़वा दिए