एक्टर Irrfan Khan को गुज़रे हुए, पांच साल पूरे हो गए. इस मौके पर फिल्ममेकर Shoojit Sircar ने एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस पोस्ट में शूजीत ने इस दुनिया में चल रही चीज़ों से इरफान को अपडेट किया है. बताया कि वो उनके बेटे बाबिल और अयान का ध्यान रख रहे हैं. उनकी पत्नी सुतपा से भी नियमित तौर पर बातचीत करते हैं. बेसिकल उन्होंने इस पोस्ट में अपना दिल खोलकर रख दिया है. क्या लिखा उन्होंने? देखिए वीडियो.