The Lallantop
Logo

कैसी है शंकर शनमुगन की 'गेम चेंजर'?

Shankar का एक पैटर्न रहा है. उनकी फिल्मों का नायक पैदा नहीं होता, जनमानस से गढ़ा जाता रहा है.

पिछले 22 सालों में 13-14 ब्लॉकबस्टर तमिल और हिंदी फिल्में बनाने के बाद शंकर ने 'गेम चेंजर' (Game Changer) से अपना तेलुगु डेब्यू किया है. शुक्रवार, 10 जनवरी के दिन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राम चरण (Ram Charan) मुख्य भूमिका में है. शंकर (Shankar) की आखिरी फिल्म 'इंडियन 2' कुछ खास परफार्म नहीं कर पाई थी. ऐसे में 'गेम चेंजर' ने क्या खास कमाल कर पाएगी? देखिए फिल्म रिव्यू.