मार्वल की 25वीं फिल्म ‘शांग ची एंड दी लीजेंड ऑफ दी टेन रिंग्स’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. ये फिल्म इसलिए चर्चा में है क्योंकि पहली बार किसी मार्वल की सुपरहीरो फिल्म का नायक एशियाई मूल का है. मगर जब आप ये फिल्म देखेंगे, तब ये आपके दिमाग में आने वाली ये आखिरी चीज़ होगी. देखें वीडियो.