The Lallantop
Logo

विद्या बालन अगली फिल्म में मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी बनने जा रही हैं

ह्यूमन कंप्यूटर' का रोल करने जा रही हैं विद्या.

20017 में विद्या बालन की दो फिल्में रिलीज़ हुईं. ‘बेग़म जान’ और ‘तुम्हारी सुलु’. ‘तुम्हारी सुलु’ पसंद की गई लेकिन ‘बेग़म जान’ पिट गई. लेकिन विद्या के काम की तारीफ दोनों ही फिल्मों में हुई. तब से लेकर अब तक विद्या फिल्मों से दूर थीं, ये कहना थोड़ा अजीब है क्योंकि वो लगातार साउथ की फिल्मों में काम कर रही हैं. दो साल बाद उन्होंने अपनी अगली हिंदी फिल्म अनाउंस की है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. बस कॉन्सेप्ट पता है. ये एक बायोपिक होगी. दुनियाभर में ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ और ‘मेंटल कैल्कुलेटर’ के नाम से मशहूर शकुंतला देवी की.