The Lallantop

Ra.One वाले घोटाले के केस में Shahrukh Khan की जीत

आयकर विभाग को संदेह था कि शाहरुख ने इनकम की पूरी जानकारी नहीं दी है.

Shahrukh Khan को इनकम टैक्स मामले में बड़ी जीत मिली है. उन पर सालों पहले टैक्स घोटाले का आरोप लगा था. जिसमें ITAT यानी Income Tax Appellate Tribunal ने शाहरुख के पक्ष में फैसला सुनाया है. आयकर विभाग ने इस केस में शाहरुख के दिए टैक्स पर दोबारा जांच की थी. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.