The Lallantop
Logo

Shah Rukh Khan कौन सी फिल्म में बने बैंकर? जब किंग खान की मां को हुई बेटे की टेंशन

Shah Rukh Khan के करियर में Aziz Mirza ने कई शानदार फिल्में दी हैं. उन्होंने शाहरुख खान के स्ट्रगल के बारे में क्या कहा? देखें वीडियो.

Aziz Mirza ने Shah Rukh Khan को उनकी कुछ सबसे बेहतरीन शुरुआती फिल्में दीं जैसे 'यस बॉस' और 'चलते चलते'. उन्होंने उन्हें हिट टीवी शो 'Circus' में भी निर्देशित किया, जिसने शाहरुख को घर-घर में मशहूर कर दिया. Dreamz Unlimited क्या था और इसे क्यों बंद कर दिया गया? शाहरुख ने कौन सी फिल्म में एक बैंकर का रोल निभाया था? रेडियो नशा के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में अजीज मिर्जा ने शाहरुख के शुरुआती दिनों के बारे में क्या बताया? ज्यादा जानने के लिए वीडियो देखें.