शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की Pathaan 2 को लेकर हर दिन नया अपडेट आ रहा है. पहले खबर आई कि 'पठान 2' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करें, आदित्य चोपड़ा ऐसा नहीं चाहते. इसलिए वो कोई नया डायरेक्टर तलाश रहे हैं. अब खबर है कि 'पठान 2' को साउथ का कोई बहुत बड़ा डायरेक्टर डायरेक्ट कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते कि स्पाय यूनिवर्स की किसी भी फिल्म में कुछ भी दोहराया जाए. वो चाहते हैं कि स्पाय यूनिवर्स के अंडर बनी हर फिल्म में एक फ्रेशनेस हो. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखिए वीडियो.