लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम शाहकार में हमारे मेहमान थे अमर कौशिक. शाहकार के इस एपिसोड में अमर कौशिक ने स्त्री और स्त्री 2 के सेट से जुड़े किस्से शेयर किए. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे मुंबई में उनके साथ मारपीट हुई और अनुराग कश्यप इसकी वजह बने. किस तरह अरुणाचल प्रदेश में उनके बचपन के अनुभव ने उन्हें हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री बनाने के लिए प्रेरित किया. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी कैसे इस फिल्म में शामिल हुए? पवन सिंह स्त्री 2 में ‘आई नहीं’ गाना गाने से क्यों हिचकिचा रहे थे? पूरी बातचीत देखने के लिए देखें शाहकार का ये एपिसोड.