Dunki के बाद से Shahrukh Khan की अगली फिल्म का इंतज़ार हो रहा था. अब पता चला है कि वो फिल्म Pathaan 2 होगी. खबरें थीं कि Aditya Chopra अपने स्पाय यूनिवर्स में एक ट्विस्ट लाना चाहते हैं. वो ये है कि Tiger Vs Pathaan से पहले 'पठान 2' रिलीज होगी. इसी फिल्म में 'टाइगर' और 'पठान' के क्लैश की ज़मीन तैयार होगी. ये स्पाय यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
दिसंबर से शुरू होगी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान 2'
YRF Spy Universe की टाइमलाइन में एक बड़े ट्विस्ट की बात चल रही थी. वो ट्विस्ट Shahrukh Khan की Pathaan 2 होगी. जो कि इस यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी.