The Lallantop
Logo

Shah Rukh Khan की फिल्म Ra One का सीक्वल आने वाला है?

'रा वन' को लेकर शाहरुख और फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के पुराने इंटरव्यू भी वायरल होते रहते हैं.

'रा वन' को लेकर शाहरुख और फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के पुराने इंटरव्यू भी वायरल होते रहते हैं. हाल ही में शाहरुख का एक क्लिप भी वायरल हुआ था. यह प्रीति जिंटा के टॉक शो 'अप क्लोज एंड पर्सनल विद PZ' से था. जब 'रा वन' की रिलीज के दौरान शाहरुख शो पर आए थे. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.