शाहरुख खान और सुहाना खान जल्द ही एक नई फिल्म King में काम करने जा रहे हैं. पहले कहा गया कि ये एक स्पाय थ्रिलर होगी. फिर पता चला कि ये फिल्म रोक दी गई है. फिर खबर आई कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. शाहरुख और सुहाना इसके लिए मन्नत में ही एक्शन की ट्रेनिंग ले रहे हैं. जिसके लिए हॉलीवुड से लोग बुलाए गए हैं. अब पता चला है कि 'किंग', हॉलीवुड फिल्म Leon: The Professional पर बेस्ड होगी. साल 2022 के आखिर में Pathaan के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो 'लियोन: द प्रोफेशनल' टाइप की फिल्म करना चाहते हैं. देखें वीडियो.
शाहरुख खान और सुहाना की अगली फिल्म 'किंग' के बारे में सब पता चल गया
'किंग' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मारफ्लिक्स प्रोड्यूस करेगी.