The Lallantop
Logo

मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग का ट्रेलर देख शाहरुख खान फैन्स पठान के नकल की बात कह रहे

'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग: पार्ट 1' का ट्रेलर देख शाहरुख खान फैन्स का कहना है कि शाहरुख ट्रेंड शुरू करते हैं, दुनिया उसे फॉलो करती है.

Mission Impossible: Dead Reckoning- Part 1 का नया ट्रेलर आया है. Tom Cruise की इस फिल्म का ट्रेलर आते ही Shahrukh Khan फैन्स सक्रिय हो गए. उनका कहना है कि 'मिशन इम्पॉसिबल' की नई किस्त में टॉम क्रूज़ ने Pathaan फिल्म से Salman Khan और Shahrukh Khan वाले ट्रेन सीक्वेंस की नकल की है. अब Pathaan और 'मिशन इम्पॉसिबल' वाले सीन्स की तुलना के स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर चल रहे हैं. देखें वीडियो.