Mahendra Singh Dhoni का सोशल मीडिया पर एक ऐड वायरल हो रहा है. इसमें वो Ranbir Kapoor के 'Animal' वाले लुक और अंदाज में दिख रहे हैं. खास बात ये है कि इस विज्ञापन में Sandeep Reddy Vanga भी है, जो धोनी को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस ऐड में 'एनिमल' फिल्म के दो सीन्स को कॉपी किया गया है. दोनों ही सीन्स में धोनी के लुक बिल्कुल रणबीर जैसा दिख रहा है. देखें वीडियो.
संदीप वांगा रेड्डी और धोनी ने बनाया ऐड, 'एनिमल' फिल्म के सीन्स को किया कॉपी
Mahendra Singh Dhoni और Sandeep Reddy Vanga का एक ऐड वायरल हो रहा है.