The Lallantop

Sikandar Trailer के लॉन्च पर Salman Khan ने इसकी कमाई के बारे में ये क्या कह दिया?

Salman Khan की Sikandar के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.

Salman Khan की Sikandar का ट्रेलर रिलीज हो गया. इसे लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला. हालांकि, मेकर्स इस फिल्म को लेकर पूरी तरह से श्योर हैं.  'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च मौके पर सलमान खान ने इसकी कमाई पर कहा, "फिल्म अच्छी हो या बुरी जनता इसे 100-200 करोड़ के पार पहुंचा ही देगी".इस बीच सलमान ने रश्मिका मंदन्ना के साथ 30 साल के ऐज गैप पर भी बात की. उन्होंने क्या कहा?  जानने के लिए वीडियो देखें.