The Lallantop

Sikandar के बाद Salman Khan के स्टारडम पर उठे सवाल, डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब

Sikandar को खराब रिव्यू मिल रहे हैं. अब Salman Khan के स्टारडम पर सवाल उठा तो वीडियो में देखें कि Anubhav Sinha ने क्या जवाब दिया.

Salman Khan की फिल्म 'Sikandar' को खराब रिव्यू मिले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर यहां तक ​​लिखा गया कि सलमान का स्टारडम खत्म हो गया है और उनका करियर ढलान पर है. अब डायरेक्टर Anubhav Sinha ने ऐसे लोगों को जवाब दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी और साथ में एक फोटो भी शेयर की. यह फोटो लिबर्टी सिनेमा की थी, जहां 'सिकंदर' के पोस्टर लगे हुए थे. अनुभव ने सलमान के लिए क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.