बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी. फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर सलमान के स्टारडम को कायम रखेगी. हालांकि, 'सिकंदर' को लेकर कई अफवाहें हैं, जिसमें इसे प्रभास की ‘सालार’ और थलापति विजय की ‘सरकार’ फिल्म का रीमेक बताया जा रहा है. इन दावों पर 'सिकंदर' फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने चुप्पी तोड़ी है. क्या 'सिकंदर' किसी साउथ इंडियन मूवी की रीमेक है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.